कालका (हरियाणा) – हिमाचल कल्याण सभा (रजि0) कालका द्वारा रोटरी एवं ब्लड बैंक सोसायटी रिसोर्स सैंटर चण्डीगढ़ के सहयोग से हाऊसिंग बोर्ड स्थित गीता भवन कालका में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कालका, पिंजौर, जीरकपुर, चण्डीगढ़, माजरा व आस-पास के क्षेत्र से आए युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मुख्य अतिथि वेद प्रकाश चौधरी ने रक्त दाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए स्वयं भी रक्तदान किया। सेवाजसेवी विजय कालिया व सुभाष ने भी रक्तदान शिविर में आकर दाताओं का हौसला बढ़ाया। बरसात के बावजूद भी लगभग 65 रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे जिनमें से 58 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

रक्त दाताओं का मानना था कि रक्तदान से कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती है, रक्त दान महा दान है। सभा के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभा के चेयरमैन डा0 आर0एस0 राणा, सीनियर वाईस चेयरमैन डा0 पी.एन. शर्मा, वाईस चेयरमैन रविन्द्र पटियाल व नरेश धीमान, प्रधान चमन लाल राणा, वरिष्ठ उप प्रधान विजय ठाकुर, उप प्रधान रीखि राम, कोषाध्यक्ष दीप सिंह ठाकुर, महासचिव सी.एस.राणा, सचिव व प्रेस सचिव प्रेम देवी, शशि पाल, सुखदेव, हेम राज धीमान, अरविन्द ठाकुर, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।