कुंडली ज्योतिष सूर्य के उच्च-नीच, स्वराशि-मुलत्रिकोणी अंश और फल
सूर्य मेष राशि के 1 से 10 अंश में उच्च होता हैं।
उच्च का सूर्य जानवर, धान्य, धन-संपदा, भ्रमण, बांधवों से विरोध, यात्रा, वेश्यागमन, राज्यवृतत्ति, शिष्यवृत्ति, रतिक्रीड़ा, वाहन, वादन आदि फल देता हैं।
तुला राशि के 1 से 10 अंश में नीच होता हैं।
नीच का सूर्य मानहानि, धनहानि, स्वजन विरोध, बंधु-बांधवों का नाश, पिता की अपकीर्ति, पत्नि-पुत्र-मित्र आदि से पीड़ा इस तरह के फल देता हैं।
सिंह राशि के 1 से 20 अंश में मुलत्रिकोणी होता हैं।
मुलत्रिकोणी सूर्य भूमिलाभ, धनलाभ, पत्नि-पुत्र-बंधु सुख, राजाश्रय, जानवर, मित्रसुख, वाहन, राजसुख, राज्यसुख आदि फल देता हैं।
सिंह राशि के 21 से 30 अंश में स्वराशि में रहता हैं।
स्वराशिस्थ सूर्य कृषि, व्यापार, किर्ती, विद्या, यश, राजसम्मान, बंधुसुख, जन्मभूमि का सुख आदि फल देता हैं।
नोट: किसी भी ग्रह की केवल एक स्थिति देखकर पूर्ण भविष्यवाणी नहीं करनी चाहिए।
हमारें वीडियो और पोस्ट में दी जानेवाली जानकारी को देखने और ड्राफ्ट को कॉपी पेस्ट करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, फेसबुक, न्यूज वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
उनमें लिखें टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करके अपने लिए नोट्स बना सकते हैं।
यदि फिर भी कोई समस्या आ रही हैं तो वीडियो और पोस्ट में दी गयी मेल आईडी पर मेल करें, हम यथासंभव सभी को जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
ज्योतिष संबंधी मेल आईडी- pmsastrology01@gmail.com
धर्मग्रंथ संबंधी मेल आईडी- dharmgranthpremi@gmail.com
आप फोन करेंगे और हम बिजी रहेंगे तो बात नहीं हो पायेगी, इसलिए मेल आईडी पर ही अपने सवाल पूछे या सोशल मीडिया पर मैसेज करें।
हमें जब भी वक़्त मिलेगा रात-देर रात आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
हमारे कंटेंट को ढूंढने के लिए कुछ आसान कीवर्ड्स इस प्रकार हैं-
pm ke pen se brahma puran
pm ke pen se tarot card
pm ke pen se kundali jyotish
धन्यवाद।




