
टैरो कार्ड द एम्परर
कार्ड का नाम, नंबर, सूट
इस कार्ड का नंबर चार हैं। इसका नाम ‘द एम्परर’ हैं। यह मेजर आर्काना सूट का कार्ड हैं।
कीवर्ड्स
इस कार्ड के कीवर्ड हैं –
अनुभव, अधिकार, अनुशासन, उच्चाधिकार, बल, सचेत, संघर्ष, औरों की दखल।
यस/नो/मेबी
किसी प्रश्न का हाँ या ना में जवाब चाहिए हो तो यह कार्ड आनेपर ना में जवाब मिलता हैं।
विस्तृत जानकारी
इस कार्ड की विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैं-
यह कार्ड निकलने पर व्यक्ति अनुभवी होगा या उसका काम जिसके पास करना हैं वह इंसान अनुभवी होगा। उसके पास अधिकार होंगे। वह अनुशासित होगा। उच्चाधिकारी होगा। उसके पास सामर्थ्य रहेगा वह बलवान होगा। वह सचेत होगा, लढने को तैयार रहेगा बात को सहजता से नहीं लेगा। वह संघर्ष करता रहेगा। जातक के किसी काम को करते हुये औरों की दखल हो सकती हैं। कोई और जातक के काम में दखल दे सकता। काम को करनेवाला किसी और कि बात मानकर उसके अनुसार निर्णय ले सकता हैं।
समय
इस कार्ड के निकलने पर काम होने की संभावना ना में होती हैं। फिर भी जिन्हें रिजल्ट को लेकर समय की सीमा जाननी होती वें कुछ मतभेदों के साथ इस प्रकार समय निश्चित कर सकते हैं-
21 मार्च ते 20 एप्रिल।
बहुत ज्यादा अनुशासन और कड़ी मेनहत से काम हो सकेगा।
काम का जो भी फैसला होगा, हाँ या ना में वह बहुत जल्दी मालूम पड़ जायेगा।
राशि, ग्रह, तत्व
इस कार्ड की राशि मेष हैं। इसका ग्रह मंगल और राहु बताया जाता हैं। वैसे मेष राशि का स्वामीग्रह मंगल हैं। इस कार्ड का तत्व अग्नि और पृथ्वी हैं।
दिशा
इस कार्ड की दिशा साऊथ वेस्ट, दक्षिण पश्चिम, नैऋत्य हैं।
चक्र, चक्र का एकाक्षरी मंत्र
इस कार्ड का चक्र सोलर प्लेक्सस, मणिपुरा हैं। चक्र का एकाक्षरी मंत्र ‘रं’ हैं।
रत्न
जिनको रत्न पहनना हो वें कार्नेलियन, लाल जेस्पर स्टोन पहन सकते हैं।
मंत्र-उपाय
जिन्हें मंत्र आदि उपाय करने हो, वें अपने धर्म अनुसार जिस भगवान को मानते हैं उनकी पूजा-प्रार्थना करें।
उपाय में वशिकरण, आकर्षण, लोगों से अपनी बात मनवाने हेतु जो मंत्र और उपाय होते हैं वें कर सकते हैं। मंत्र-तंत्र का इस्तेमाल गलत कार्यों के लिए नहीं करना चाहिए।
हमारें वीडियो और पोस्ट में दी जानेवाली जानकारी को देखने और ड्राफ्ट को कॉपी पेस्ट करने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल, ब्लॉग, फेसबुक, न्यूज वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं।
उनमें लिखें टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट करके अपने लिए नोट्स बना सकते हैं।
यदि फिर भी कोई समस्या आ रही हैं तो वीडियो और पोस्ट में दी गयी मेल आईडी पर मेल करें, हम यथासंभव सभी को जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
ज्योतिष संबंधी मेल आईडी- pmsastrology01@gmail.com
धर्मग्रंथ संबंधी मेल आईडी- dharmgranthpremi@gmail.com
आप फोन करेंगे और हम बिजी रहेंगे तो बात नहीं हो पायेगी, इसलिए मेल आईडी पर ही अपने सवाल पूछे या सोशल मीडिया पर मैसेज करें।
हमें जब भी वक़्त मिलेगा रात-देर रात आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
हमारे कंटेंट को ढूंढने के लिए कुछ आसान कीवर्ड्स इस प्रकार हैं-
pm ke pen se brahma puran
pm ke pen se tarot card
pm ke pen se kundali jyotish
धन्यवाद।




