Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeअमेठीअमेठी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है।...

अमेठी बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। तीन सदस्यीय जांच टीम ने लेखा लिपिक और उनके सहयोगियों द्वारा 3.13 करोड़ रुपये के गबन की रिपोर्ट दी है

अमेठी – बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। तीन सदस्यीय जांच टीम ने लेखा लिपिक और उनके सहयोगियों द्वारा 3.13 करोड़ रुपये के गबन की रिपोर्ट दी है। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी किशन गुप्ता ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इनमें लेखालिपिक मनोज मालवीय, ब्लॉक क्वालिटी कोऑडिनेटर अभिषेक सिंह, ब्लॉक एमआईएस कोऑडिनेटर शिवम कुमार पांडेय, गौरीगंज के प्राथमिक स्कूल गुडूर के शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ल और जगदीशपुर के बेंचूगढ़ स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार द्विवेदी शामिल हैं। मामला जनवरी में तब सामने आया जब लेखा लिपिक मनोज मालवीय बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहे। दस्तावेजों की जांच में शासकीय धन के दुरुपयोग का मामला प्रकाश में आया। इसके बाद डीएम निशा अनंत के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम का गठन लेखा लिपिक समेत 5 लोगों ने फर्जी दस्तावेजों से किया 3.13 करोड़ का गबन, मुकदमा दर्ज घोटाला किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की। शिवम के खाते में 1.34 करोड़, अभिषेक के खाते में 54.26 लाख, श्रवण कुमार के खाते में 77.06 लाख और शैलेश चंद्र के खाते में 47.42 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। एएसपी हरेंद्र कुमार के अनुसार मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर कार्रवाई करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular