Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशकलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मसौली, बाराबंकी- दुर्गा पूजा महोत्सव की पंचमी के मौके पर भवानी नीम दुर्गा मंदिर मुंजापुर परिसर मे कलश यात्रा के साथ पंच दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ वैदिक आचार्य मयंक शरण शास्त्री के द्वारा कलश यात्रा एवं वेदी पूजन मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।भवानी नीम दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा कल्याणी नदी स्थित कोलेहार घाट से पानी लेकर वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक राजकुमार मिश्र शास्त्री जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस मौके पर कथा आयोजक छोटेलाल वर्मा, पुजारी राजकुमार शर्मा सोहित वर्मा, मोहित वर्मा, बाबूलाल, नारेन्द्र वर्मा, मंटू वर्मा, कुशन् वर्मा, डा0 नितेश वर्मा, अशोक यादव, महेंदे कुमार वर्मा, यस कुमार यादव, हनोमान प्रसाद, आशीष वर्मा, प्रवीण वर्मा आदि भक्तगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular