Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीजिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

जिला अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़

अमेठी – मौसम में बदलाव से बिगड़ रही सेहत से मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ जुटी रही। हृदय व सांस के मरीजों के अलावा खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज देखे गए। दवा वितरण और पैथोलाॅजी में भीड़ उमड़ी रही। जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़ में बच्चों व बुजुर्गों की संख्या अधिक रही। दवा वितरण कक्ष, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और पैथाेलॉजी के बाहर लाइनें लगी रहीं। पर्चा काउंटर और दवा वितरण केंद्र पर लंबी कतार में लोग धक्कामुक्की करते नजर आए। हालत यह रही कि डॉक्टर कक्ष में मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा भीड़ फिजिशियन डॉ. शुभम पांडेय, डॉ. अमित यादव के ओपीडी कक्ष के बाहर रही। ओपीडी के आंकड़ों के अनुसार 1015 मरीजों में 418 बुखार, 90 खांसी, बुखार के साथ ठंड लगने के 98, जुकाम के 101, पेट दर्द के 64, लूजमोसन के 72 और डिहाइड्रेशन के चार मरीज शामिल हैं। इसके अतिरिक्त हड्डी रोग के साथ सिर दर्द व त्वचा रोग से ग्रसित मरीज भी उपचार कराने अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल उपचार कराने आए अनिल ने बताया कि पांच दिन से बुखार के साथ सिर में दर्द की शिकायत है। दवा का सेवन करने में आराम मिलता है, लेकिन असर समाप्त होने के बाद दोबारा स्थिति वही हो जाती है। ओपीडी में दिखाया है। खून जांच के लिए सैंपल दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोबारा डॉक्टर ने देखने को कहा है। सीएमएस डॉ. बद्री प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी के साथ आपातकालीन सेवा में पहुंचने वाले सभी मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार हो रहा है। मौसम में बदलाव से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल में सभी दवाएं मौजूद हैं। डॉक्टर सभी मरीजों को देखने के बाद ही ओपीडी से जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular