Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपरिजनों से मिलने घर आ रहे साधू का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला...

परिजनों से मिलने घर आ रहे साधू का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

मसौली, बाराबंकी- चार दिन पूर्व परिजनों से मिलने आये एक 48 वर्षीय साधु का शव गांव से करीब 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्मशान घाट की झाड़ियों के बींच मिला सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरवा मजरे सुरसंडा निवासी 48 वर्षीय अविवाहित देशराज पुत्र महादेव काफी समय से मलिहाबाद लखनऊ क्षेत्र मे कही कुटी बनाकर रहते थे चार दिन पूर्व 2 दिसंबर की शाम करीब 3 बजे परिजनों से मिलने के लिए घर आये थे और शाम 5 बजे पूजा का सामान खरीदने के लिए घर से निकले फिर वापस नही आये। काफी तलाश के बाद साधु देशराज का पता न चलने पर बड़े भाई रामपाल ने 4 दिसंबर को नगर कोतवाली मे गुमशुदगी की तहरीर दी तथा 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी। शुक्रवार की सुबह थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दे कर घर वापस पहुँचे ही थे कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट श्मशान घाट लकड़ी काटने के लिए गयी एक महिला ने बताया कि झाड़ियों के बींच एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचे मृतक के भाई रामपाल एव छोटे भाई दीपू ने अपने भाई साधु देशराज के रूप मे शिनाख्त की। मौके पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक देशराज अविवाहित थे तथा काफी समय से साधु के रूप लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र मे कुटी बनाकर रहते थे। वही सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि मृतक देशराज कुछ वर्ष पूर्व एनडीपीएस के मामले मे जेल गये थे। जिसका मुकदमा न्यायालय मे विचाराधीन है 2 दिसंबर को मृतक कोर्ट मे पेशी के लिए आया था। बहरहाल मृतक की मौत किन परिस्थितियों मे हुई जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।
प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की तहरीर आज सुबह 10 बजे मिली थी पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच मे जुटी ही थी कि रसोली रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों मे शव के पड़े होने की सूचना मिली शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular