Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशप्रसूता की मौत पर सीएचसी अधीक्षक ने सीज किया निजी अस्पताल

प्रसूता की मौत पर सीएचसी अधीक्षक ने सीज किया निजी अस्पताल

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी- कस्बा बदोसरांय के रसूलपुर स्थित न्यू नेशनल हास्पिटल एंण्ड सर्जिकल सेन्टर का एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह आदि ने निरीक्षण किया एंव अस्पताल में रिकार्ड लेकर अस्पताल को सीज कर दिया है।
बताते चलें निजी चिकित्सालयों में मरीजों व उनके तिमारदारों के साथ बढ़ रही अराजकता व इलाज के नाम पर भारी भरकम वसूली की शिकायतें जनपद में चरम पर हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुकरमुत्ते समान बड़ी संख्या में संचालित निजी चिकित्सालयों बनाम कसाई खानों से प्रति माह होने वाली मोटी आय यानी भारी तरावट में जिम्मेदार विभाग शासन प्रशासन गांधी का बंदर बने ना कुछ देखलपा रहे हैं, ना सुन पा रहे हैं और ना जारी इस अतिसंवेदनशील अराजकता के खिलाफ कुछ कर व बोल ही पा रहे हैं। हद तो यह ही भारी सरकारी खर्च पर संचालित सरकारी चिकित्सालय व अस्पताल ही परोक्ष-अपरोक्ष रूप में मरीजों को रेफर करने के नाम पर इन इंसानी बूचड़खानों में जाने को विवश करते भी नजर आ रहे हैं जिसकी सैकड़ों शिकायतें जिला स्तरीय अधिकारी तक अनसुना कर इस अमानवीय अराजकता को कहीं न कहीं पोषित करते नजर आ रहे हैं। जैसा सामने आए मामले में भी हुआ और एक प्रसूता की जान भी गई। जिसपर प्रकाशित खबरों पर जागृत हुआ विभाग भी मौके पर लीपापोती करते कार्रवाई कम और स्वयं को बचाने का प्रयास ज्यादा करता नजर आया। जबकि ग्रामीणों की मानें तो मामले में सीएमओ से लेकर संबंधित क्षेत्र के चिकित्साधिकारी पर भी लापरवाही की गाज गिरनी चाहिए जिसमें इनसे कम से कम जवाब तो मांगा ही जाना चाहिए।
मंगलवार को हुई कार्रवाई में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सन्तोष कुमार सिंह ने केयर पाली क्लीनिक एंण्ड हास्पिटल का औचक निरीक्षण किया। लेबर रुम, इमरजेंसी,वार्ड आदि का निरीक्षण किया। रुबीना पत्नी जाविर अली निवासी मदारपुर,व शीला पत्नी रोहित निवासी सरांयरज्जन से प्रसव के सम्बंध में वार्ता किया। अस्पताल 5 बेड का रजिस्टर्ड है मौके पर 8 बेड मिले अधीक्षक ने दवा गोदाम में दवाओं की एक्सपायरी आदि का निरीक्षण कर अस्पताल को नोटिस जारी किया है।एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा गया है।इस मौके पर डाक्टर आरिफ,चन्द्रेश वर्मा अभय सिंह आदि मौजूद रहे।
बताते चलें कि सोमवार न्यू नेशनल अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई थी परिजनों के हंगामे से स्वास्थ्य विभाग ने मामला संज्ञान में लिया सीएचसी अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular