Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशमामूली विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़े, चार लोग घायल

मामूली विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़े, चार लोग घायल

लंभुआ, सुल्तानपुर – कोइरीपुर कस्बे में शुक्रवार दोपहर बाइक टकराने के मामूली विवाद दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि समुदाय विशेष के युवकों ने तलवार समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया। हमले में चार युवक घायल हो गए, दो की हालत गंभीर है। नगर पंचायत कोइरीपुर में शुक्रवार को बाइक टकराते ही दो अलग-अलग समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि देखते ही देखते काफी संख्या में वर्ग विशेष समुदाय के लोग पहुंच गए। इन लोगों ने हथियारों से मारपीट शुरू कर दी। तभी दूसरे समुदाय के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच वर्ग विशेष के युवकों ने घात लगाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में आर्य नगर निवासी जतिन, मोहित कसेरा, शनि अग्रहरि, विक्की अग्रहरि घायल हो गए। जिसमें जतिन और मोहित के सिर में चोट आई है। घायल जतिन का आरोप है कि इसरार, माजिद, सद्दाब, साहिल, मोहम्मद अनस, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आकिब, जैद राईन, हामिद राईन सुफियान अंसारी, रमजान आदि 40-50 लोगों को सरिया, तलवार, बांका आदि से हमला कर दिया। इधर, तभी दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि कासिम राईन ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया। जतिन की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। चांदा थाने के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। केस दर्ज किया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular