Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशविकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

बाराबंकी- शासन के निर्देशों के क्रम जनपद बाराबंकी के तहसील हैदरगढ़ के ग्राम खानपुर (एल0जी0कोड 165477) एवं फतेहपुर तहसील के ग्राम हाजीपुर (एल0जी0कोड 163874), ग्राम धौरहरा (एल0जी0कोड 163875), ग्राम जिन्दपुर (एल0जी0कोड 163878) में फार्मर रजिस्ट्री के मोबाइल एप्लीकेशन की प्रुफ आफ कॉनटेक्ट का शुभारम्भ कराया। इस अवसर पर कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का भी आयोजन किया गया। तहसील फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय विधायक, कुर्सी, बाराबंकी श्री साकेन्द्र प्रताप वर्मा जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बाराबंकी श्री विजय कुमार, सहायक निदेशक, लखनऊ श्री पारितोष, खण्ड विकास अधिकारी, निन्दूरा, श्री आलोक कुमार, नायब तहसीलदार, फतेहपुर, बाराबंकी, सम्बन्धित ग्रामों के लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायक के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।
कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कृषकों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कृषकों के हित में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की ही एक कड़ी है। इसके माध्यम से किसान भाइयों के समस्त गाटे आधार से लिंक किये जायेंगे। जिससे भविष्य में भूमि विवादों से छुटकारा मिलने के साथ ही किसान को अपनी फसल एवं उत्पाद के उचित मूल्य मिलने में भी सुविधा होगी।
उप कृषि निदेशक, श्रवण कुमार ने रबी की फसल के लिए कृषि निवेशों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुये किसानों को बताया गया कि वर्तमान में कृषि विभाग के पोर्टल पर कृषि यंत्रों एवं सोलर पम्प की बुकिंग कराई जा रही है। अतः इच्छुक किसान भाई समय से बुकिंग करा लें। साथ ही किसान भाइयों को पराली प्रबन्धन के बारे में जानकारी देते हुये अपील की गई कि पराली कदापि न जलायें। जिला कृषि रक्षा अधिकारी, विजय कुमार ने रबी में फसलों में लगने वाले रोग एवं उनके निदान के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि भूमि शोधन एवं बीज शोधन अनिवार्य रूप से करा लें। साथ ही आईपीएम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।  
तहसील हैदरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक निदेशक, तिलहन, उप्र भीमसेन ने किया। इस अवसर भूमि सरंक्षण अधिकारी कुर्सी, डाॅ विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, सम्बन्धित ग्राम के लेखपाल एवं कृषि विभाग के तकनीकी सहायकध्बी0टी0एम0 के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular