सफदरगंज, बाराबंकी – जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाई की है। थाना व कस्बा सफदरगंज स्थित पकरिया चैराहे से रेलवे स्टेशन तक सड़क के किनारे अवैध रूप से कब्जा किये दुकानदारों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया। प्रशासन ने चार दिन पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कब्जा हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन उनके द्वारा कब्जा न हटाने पर यह कार्यवाई की गयी है। बताते चले कि पकरिया चैराहे से रेलवे स्टेशन तक की पीडब्लूड़ी की भूमि पर सड़क की दोनो पटरियो पर किये गये अवैध कब्जे से आम नागरिकों को आवागमन मे परेशानी हो रही थी और यातायत भी प्रभावित हो रहा था। पीडब्लूड़ी की भूमि से मिली हुई भूमि के कास्तकारो ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए हाईकोर्ट मे याचिका दायर की थी जिसके आदेश पर तहसील प्रशासन ने इससे पूर्व तीन नोटिसें कब्जेदारों को दी जा चुकी है चार दिन पूर्व उपजिलाधिकारी आर जगतराम साई एव क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चैहान ने मुनादी कराकर 24 घंटे का समय दिया था लेकिन कब्जेदारों ने अतिक्रमण नही हटाया। सोमवार को आई ए एस उपजिलाधिकारी आर जगतराम साई, क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चैहान, तहसीलदार भरत सिंह, नायब तहसीलदार प्रियंका शुक्ला, राजस्व निरीक्षक हरीशंकर वर्मा, हल्का लेखपाल भानुप्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अजय वर्मा सफदरगंज, मसौली, जैदपुर, बदोसराय, देवा, मोहम्मदपुर खाला, जहाँगीराबाद, जैदपुर, स्तरीख, कोठी पुलिस के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक मकानो पर बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा हटवाया। यह कार्यवाही सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक चली इस दौरान पकरिया से रेलवे स्टेशन तक की सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया। इस पूरे मामले मे एसडीएम आर जगत रस्म साई ने बताया कि इन अवैध कब्जेदारों को बता दिया गया है कि अगर दुबारा अतिक्रमण किय गया तो आपके खिलाफ पुलिसिया कार्यवाई की जायेगी।




