Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeअमेठीसाल बाद भी अभय हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा

साल बाद भी अभय हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा

अमेठी – सात वर्ष पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के 11वीं के छात्र रहे अभय प्रताप सिंह की हुई हत्या के मामले का पुलिस से लेकर सीबीआई आज तक खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं मृतक छात्र के परिजनों को सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता भी नहीं दी गई है। छात्र की मां ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के हरौरा गांव निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र अभय प्रताप सिंह गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ता था। अभय स्कूल में रहकर अपना 17वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन 13 जनवरी 2018 की रात हत्या कर उसका शव विद्यालय से करीब दो किमी दूर गौरीगंज से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया। हत्या का मुकदमा दर्ज कर गौरीगंज पुलिस ने 25 जुलाई 2019 तक विवेचना की। सीबीसीआईडी प्रयागराज ने 24 नवंबर 2020 तक तथा इसके बाद सीबीआई लखनऊ 26 जुलाई 2021 से अभय हत्याकांड की विवेचना कर रही है, लेकिन घटना के सात साल बाद भी जांच एजेंसियां खुलासा नहीं कर सकी हैं। छात्र के हत्यारे आजाद घूम रहे हैं। छात्र की हत्या के सात साल बाद भी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मृतक के परिजनों को कोई आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई। जबकि जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा के साथ ही जिलाधिकारी सुल्तानपुर की ओर से छह बार से अधिक आर्थिक सहायता की संस्तुति कर शासन को पत्र भेजा जा चुका है। छात्र की मां सरला सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, निदेशक सीबीआई, मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर हत्याकांड का खुलासा करने व आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular