Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशहादसों में युवक और बुजुर्ग की मौत

हादसों में युवक और बुजुर्ग की मौत

रायबरेली- जिले में बुधवार को सड़क हादसों में एक युवक और बुजुर्ग की मौत हो गई। एक महिला घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमावां प्रतिनिधि के मुताबिक शहर क्षेत्र के सम्राट नगर निवासी रामनिरंजन पाल (60) अपनी पत्नी उमा देवी (53) के साथ बाइक से जा रहे थे। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर सारस तिराहे के पास लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिल एरिया पुुलिस ने घायल दंपती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामनिरंजन को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लेते हुए चालक को पकड़ा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।उधर, जगतपुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज निवासी राजकुमार (45) पुत्र छोटेलाल सफाई कर्मचारी के पद पर जगतपुर ब्लॉक में तैनात थे। इस समय राजकुमार की ड्यूटी लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर गांव के पास ही होल्डिंग एरिया में थी। ड्यूटी के दौरान राजकुमार हाईवे पार कर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने राजकुमार को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हुए। राहगीरों की मदद से घायल को सीएचसी जगतपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. एलपी सोनकर ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी की मौत से पत्नी संतोष कुमारी, बेटे आकाश (18), बेटी आकांक्षा (14), अर्पिता (10), अनामिका (8) में रोना पीटना मच गया। थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि आसपास के लोगों ने कार से हादसा होने की बात बताई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कराई जा रही है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। डीह (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में बुधवार को दो बाइकों की टक्कर से छह लोग घायल हो गए। रायबरेली शहर के हुसैनगंज निवासी शिवबरन, पहाड़पुर निवासी संजय बाइक से रायबरेली की ओर जा रहे थे। डीह थाना क्षेत्र के पूरे कामा मजरे पूरबनायन गांव निवासी तेज बहादुर, रंजीत, सोनू और पूरबनायन निवासी अजय बाइक से कहीं जा रहे थे। सुंदरगंज चौराहे के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे सभी घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार लोग हेलमेट नहीं लगाए थे। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular