Monday, December 15, 2025
spot_img

14.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeअमेठीअमेठी में युवक की बेरहमी से गला काटकर कर दी गई हत्या

अमेठी में युवक की बेरहमी से गला काटकर कर दी गई हत्या

अमेठी – अमेठी में जामो के कल्याणपुर गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मुर्गी फार्म पर सो रहे शिवम कोरी (25) की बांके से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों की क्रूरता का आलम यह रहा कि शिवम का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस ने चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया है। पिता छोटेलाल ने बताया कि शिवम मजदूरी करता था। सोमवार रात गांव के बाहर रितेश के मुर्गी फार्म पर गया था। देर रात तक घर न लौटने पर जब परिजन ढूंढने पहुंचे, तो वह फार्म पर खून से लथपथ पड़ा मिला। ग्रामीणों के साथ परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया। वहां पहुंचने पर शिवम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि दो युवक मुर्गी फार्म पर पहुंचे और चाकू व बांके से ताबड़तोड़ हमला कर शिवम की जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, भारी फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और सबूत जुटाए। सूत्रों के अनुसार सोमवार देर शाम विवेक मानसिंह व विकास यादव के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हो गया। इसी बीच दोनों ने शिवम पर बांके से हमला कर दिया। इंस्पेक्टर विवेक सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही हत्या का कारण पता चलेगा। शिवम की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी माधुरी का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में मौजूद वह बार-बार यही कह कर बेसुध हो जा रही थी कि हे भगवान, अब किसके सहारे जिऊंगी…। एक वर्ष पहले 20 अप्रैल 2024 को ही शिवम की शादी हुई थी। शिवम की मां विमला देवी भी दहाड़े मारकर रो रही थीं। बहनें रेखा, रेनू, प्रीति और प्रिया, भाई आजाद और पिता छोटेलाल का भी रो रोकर बुरा हाल रहा। पूरे गांव में मातम पसरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular