Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में बालवीर दिवस पर वीर बालकों के बलिदान को किया गया...

पलवल में बालवीर दिवस पर वीर बालकों के बलिदान को किया गया नमन

पलवल – मोती कॉलोनी पलवल में  हरसिंगार सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में वीर बालकों के बलिदान को बालवीर दिवस के रूप में आयोजन किया गया। जिसमें उनकी वीरता, त्याग और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर  पुरुषोत्तम लाल खंडेलवाल ने वीर बालकों की देशभक्ति और उनके बलिदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह इन वीर बालकों ने देश रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर राष्ट्र को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वृक्ष प्रेमी और उनकी पत्नी श्रीमती शीला देवी ने की। इस विशेष अवसर पर सहजिला संघसंचालक  केपी सिंह जी ने वीर बालकों के संघर्ष और साहस की गाथा साझा की। उन्होंने बताया कि इन बालकों ने किस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज में प्रेरणा का संदेश दिया। इस आयोजन ने समाज में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया।  हरसिंगार सेवा ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल वीर बालकों के त्याग को स्मरण कराने का साधन बना, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस अवसर पर हेमंत ने एक देशभक्ति गीत कराया जागो तो एक बार हिंदू जागो तो जिसने कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से लोगों माहौल को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर बालकों को फूल अर्पित करके की गई, जिससे उनकी स्मृति को नमन किया गया। इस श्रद्धांजलि के बाद सभी उपस्थित जनों ने उनके बलिदान को याद करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर आयोजन में समाज के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सरदार दलजीत, सरदार हरेंद्र वीर, गुरुद्वारा सिंह सभा के ज्ञानी, सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक हेमंत, रिंकू, जगदीश, थान सिंह, राजकुमार, घनश्याम लाला, डॉक्टर हरिओम, भूपेंद्र, नमन, गौरांग, तथा पूरण जैसे सम्मानित व्यक्तित्व कार्यक्रम के साक्षी बने।

रिपोर्ट – संतोस शर्मा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular