Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeअमेठीबीएसए के निरीक्षण में पांच स्कूलों में नहीं मिले शिक्षक

बीएसए के निरीक्षण में पांच स्कूलों में नहीं मिले शिक्षक

अमेठी सिटी- परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में पांच जगहों पर बीएसए को शिक्षक ही नहीं मिले, वहीं अन्य कई विद्यालयों में ज्यादातर शिक्षक अनुपस्थित रहे। बीएसए ने सभी जिम्मेदार शिक्षकों व बीईओ को नोटिस भेजकर 26 दिसंबर तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। जिले में ठंड के मौसम के चलते कई जगह विद्यालय तय समय से देरी से खुल रहे हैं, इसी के साथ शिक्षक भी अनुपस्थित हो रहे हैं। बीएसए संजय तिवारी शुक्रवार को तिलोई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे लंगड़ा पहुंचे तो गेट का ताला बाहर से बंद मिला, वहीं कुछ बच्चे गेट के पास खड़े होकर विद्यालय खुलने का इंतजार करते देखे गए। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बेसरवा, प्राथमिक विद्यालय कोटवा, प्राथमिक विद्यालय पूरे बाबा में भी बीएसए के निरीक्षण के दौरान शिक्षक नहीं मिले। प्राथमिक विद्यालय मठिया में बच्चों ने विद्यालय खोला और दरी बिछाकर बाहर धूप मेें बैठ पढ़ाई करने लगे, जबकि शिक्षक तब तक विद्यालय नहीं पहुंचे थे। बीएसए ने बच्चों की तारीफ करते हुए इसी तरह पढ़ाई व अनुशासन के साथ रहने के लिए कहा। कंपोजिट विद्यालय पाकरगांव में शिक्षा मित्र रेखा शुक्ल के अतिरिक्त अन्य कोई शिक्षक उपस्थित नहीं थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय कमई में तीन दिन का हस्ताक्षर रजिस्टर में नहीं होने का आरोप है। प्राथमिक विद्यालय देवकली में प्रधानाचार्य की अनुपस्थित में शिक्षक शैक्षणिक कार्य से विरत पाए गए। कंपोजिट विद्यालय सांगीपुर में श्यामपट पर 11 दिसंबर की तारीख मिली, बच्चे बाहर टहलते हुए मिले। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे स्थिति में सुधार लाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular