Monday, December 15, 2025
spot_img

11.1 C
Delhi
Monday, December 15, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरसंदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला विक्षिप्त युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला विक्षिप्त युवक का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में उतराता मिला विक्षिप्त युवक का शव
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई शिनाख्त
त्रिलोकपुर, बाराबंकी- मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में शव मिलने से हड़कंप मच गया। चैकी पुलिस ने चैकी शिनाख्त करते हुए शव का पंचनामा कराते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर के बाहर स्थित हनुमान मंदिर तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव तालाब में उतराता दिखाई पड़ा। जिससे वहां हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मसौली थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गहरे पानी से शव को किसी तरह निकलवा कर शिनाख्त कराने का पर कुछ पता  ही चला।
त्रिलोकपुर पुलिस चैकी इंचार्ज विनय कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवक की शिनाख्त का प्रयास किया। जिसमें मृतक की पहचान थाना जहांगीराबाद के ग्राम हाजीहर टेरा दौलतपुर निवासी अजीत कुमार सिंह पुत्र रामखेलावन के रूप में हुई।
अमित के बड़े भाई अरविंद कुमार ने बताया है कि बीते छे सात सालों से अजीत कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। इनका इलाज लखनऊ अस्पताल से चल रहा था बीते 3 दिन पूर्व में घर से लापता हुए थे। जिनकी आज सोशल मीडिया के माध्यम से तालाब में शव मिलनेे की सूूचना मिली है। लेकिन किन परिस्थितियों में तालाब में डूबकर मौत हुई या कैसे मौत हुई ये जांच में ही सामने आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular