Sunday, December 14, 2025
spot_img

13.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में आज हरियाणा राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने भाजपा के...

पलवल में आज हरियाणा राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय डॉ. मंगलसेन भवन का भूमि पूजन करके व नारियल फोड़कर आधारशिला रखी

पलवल- आज हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने बैसाखी के पावन पर्व पर पंजाबी धर्मशाला के निकट स्थित डॉक्टर मंगलसेन भवन का भूमि पूजन करके व नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। साथ ही भवन के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की और कहा कि इस भवन को भव्य तरीके से बनाया जाएगा। जिसके निर्माण में आगे भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वही हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि स्वर्गीय डॉ. मंगलसेन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और भारतीय जनता पार्टी की आन – बान व शान थे। जिनके नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी ने बहुत मजबूती से काम किया। जिनके याद में आज डॉ. मंगलसेन भवन की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने कहा आज बैसाखी का पावन पर्व है वही 13 अप्रैल, 2025 यानी आज जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 वीं बरसी भी है। यह वह काला दिन था, जब 1919 में अमृतसर के जलियांवाला बाग में ब्रिटिश सेना ने निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई थीं। इस नरसंहार में सैकड़ों लोग शहीद हुए और हजारों घायल हुए। जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए सभी शहीदों को वह सच्ची श्रद्धांजलि भी अर्पित करते है। उन्होंने ने कहा बैसाखी का पर्व एकता और भाईचारे का प्रतीक है। जिसे सभी लोग मिल जुलकर धूमधाम से मनाते है।
हरियाणा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा विधानसभा सभा चुनाव में पलवल से 36 बिरादरी के लोगो ने उन्हें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया। जिनके प्यार और आशीर्वाद के कारण ही उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल की और आज वह हरियाणा सरकार में खेल राज्यमंत्री भी है। जो भरोसा और विश्वास पलवल की देवतुल्य जनता ने उन पर जताया है। वह उस पर खरा उतरेंगे। जिसके लिए वह प्रयासरत है। खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के समधी व कांग्रेस के कद्दावर नेता करण सिंह दलाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पलवल में नकारात्मक भावना व भय की राजनीति करने वाले लोगों को क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं ने उन्हें घर बैठाने का काम किया है। उन्होंने कहा ऐसे लोग आज मुंगेरीलाल के भी सपने देख रहे है कि लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि जनता की आशीर्वाद से पलवल का मौजूदा विधायक व हरियाणा का खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम कोई कमजोर आदमी नहीं है। वह मुंगेरीलाल के सपने देखना बंद कर दे।।
वहीं गौरव गौतम ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि 14 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल हरियाणा की पावन धरती पर पधार रहे है। हरियाणा में वे सबसे पहले हिसार आएंगे और हिसार से अयोध्या के लिए घरेलू उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही, वे हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। उन्हें सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular