Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में डॉ. अंबेडकर जयंती पर भव्य स्वच्छता अभियान एवं दीप प्रज्ज्वलित...

पलवल में डॉ. अंबेडकर जयंती पर भव्य स्वच्छता अभियान एवं दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम पलवल नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल के नेतृत्व में दिया गया

पलवल – पलवल में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर परिषद पलवल द्वारा एक भव्य एवं प्रेरणास्पद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसने न केवल स्वच्छता के प्रति जनजागरण फैलाया, बल्कि सामाजिक समरसता व राष्ट्रनिर्माण के मूल्यों को भी मजबूती प्रदान की। बाबा साहेब आंबेडकर भवन, सल्लागढ़ व आंबेडकर पार्क, सेक्टर-2 में आयोजित इस अभियान का नेतृत्व नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने किया। यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर तथा प्रदेश अध्यक्ष प. मोहनलाल बडौली और अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। सुबह 9 बजे कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमाओं को स्वच्छ जल से अभिषेक व माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें छात्रों, युवाओं, पार्षदों और सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पलवल नगर परिषद के चेयरमेन डॉ. यशपाल ने अपने उद्बोधन में कहा,
“बाबा साहेब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे। आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन और यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास कर रहे हैं, तो यह भारत को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक क्षण है—बाबा साहेब के सपनों को साकार करने की एक दृढ़ पहल।” वही जयंती की पूर्व संध्या पर, आंबेडकर भवन सल्लागढ़ में दीप प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों दीपों की रोशनी से भवन आलोकित हो उठा। “जय भीम” के उद्घोष के बीच यह आयोजन सामाजिक समरसता का सजीव उदाहरण बना।
कार्यक्रम में सतीश प्रधान (लेनपुरा), पार्षद प्रतिनिधि अजय नागर, रक्की बॉक्सर, सतवीर बौद्ध, बलराम, धरमबीर, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रमुख नेता सुरेश आनंद, संजीव राजदान, राजू रेवाडिया, आजाद सिंह, राजेंद्र शर्मा, कपिल अहेरिया, हरीश बौद्ध, सुंदर कुमार, तथा पार्षदगण दीपचंद, सूरज जाटव, करण सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, डॉ. खुश्याल सिंह, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, समाजसेवी विकास मित्तल व अल्पना मित्तल की भागीदारी उल्लेखनीय रही।कार्यक्रम का समापन बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ किया गया।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular