Sunday, December 14, 2025
spot_img

15.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeबड़ी खबरपलवल में नशा मुक्त हरियाणा" अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस ने नशा...

पलवल में नशा मुक्त हरियाणा” अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर निरंतर कार्रवाई करते हुए, एवीटी हथीन ने 42.51 ग्राम चीट्टा ( हिरोईन) सहित नशा तस्कर दबोचा,लिया रिमांड पर

पलवल जिला पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह की टीम ने 42.51 ग्राम चीट्टा ( हिरोईन) सहित नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
वही एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह के अनुसार उनके नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत बराये गस्त पडताल क्राईम हथीन से फिरोजपुर होते हुए मरोखडा से कच्चे रास्ते निकलते हुए जा रहे थे जो गाव से बहार कच्चे रास्ते पर पहुंचे जो एक युवक कच्चे रास्ते से गाव कि तरफ आ रहा था जो सामने पुलिस पार्टी कि बती लगी गाडी को देखकर एक दम से साईड मे झाडियो कि तरफ तेज कदमो से निकलने लगा जो गाडी रोकि तो युवक झाडियो मे भागने लगा जिस पर संदेह होने पर भागते युवक को काबु किया। जिसने अपना नाम तसलीम निवासी मरोखडा जिला पलवल बतलाया। युवक से मिली पोलोथीन के अन्दर सफेद पावडर मिला जिसको सुधने वा अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ चीट्टा (हिरोईन) मालुम हुआ। जिसका इलैक्ट्रानिक काटा से वजन करने पर कुल ग्राम 42.51 ग्राम वजन हुआ। युवक उपरोक्त से चीट्टा (हिरोईन) रखने बारे लाईसेंस वा परमिट मागा तो पेश नहीं कर सका। मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना हथीन में मामला पंजीबद्ध किया गया। आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपी से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ हेतु एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular