Sunday, December 14, 2025
spot_img

20.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशजिला पलवल यूथ डेवलपमेन्ट सोसायटी पृथला द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत...

जिला पलवल यूथ डेवलपमेन्ट सोसायटी पृथला द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी के बलिदान दिवस व शहीदी दिवस पर 19 वां रक्तदान शिविर गांव पृथला मे लगाया गया

पलवल – जिले में यूथ डेवलपमेन्ट सोसायटी पृथला द्वारा 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु जी के बलिदान दिवस व शहीदी दिवस पर 19 वां रक्तदान शिविर गांव पृथला मे लगाया गया। जिसमे करीब,233 यूनिट रक्त महिला एवं पुरुष दानदाताओं ने चढ़कर दिया। इस मोके पर डिवाइन चेरिटैबल ब्लड बैंक एवं संत भगत सिंह जी महाराज ब्लड बैंक फरीदाबाद द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।इसमें खास बात रक्तदान दान शिविर मे,10 से ज्यादा वीरांगनाओ ने बड़े ही उत्साह के साथ रक्तदान दान किया। इस मौके पर बिल्लू फ़ौजी व उनकी अर्धांग्नी मेम्बती फ़ौजन ने रक्तदान किया। वही आकर्षण का केंद्र रहे सोसायटी के चेयरमेन धीरू भाई भगत सिंह ने अपना करीब, 80 वां रक्तदान बड़े उत्साह के साथ किया। शिविर से पूर्व हवन, यज्ञ भी किया गया वही शिविर में अतिथिगण बिजेंद्र नेहरा, सुनील सरपंच दुधौला एवं उनकी युवा टीम योगेश फ़ौजी मण्डकोला, पवन जाखड़, राहुल देव खुटेला, सुन्दर गिदरा खेड़ी और गांव पृथला से राजपाल मास्टर जी, खचेरू आर्य, हेती महंबर, चौधरी भरतलाल, चौधरी प्रथी, हरी प्रेम, DC तंवर, बबली तंवर, कल्लू सरपंच, सुन्दर थानेदार, संतोष तंवर, कर्मवीर तंवर, अशोक महंबर, अशोक भारद्वाज एडवोकेट, हरकेश फ़ौजी, उदेश तंवर, धर्मेन्द्र फ़ौजी, योगेंद्र आर्य, लक्ष्मण तंवर, रवि तंवर, नीरज तंवर, DK कुमार, राहुल तंवर, कवीर तंवर भविष्य तंवर पॉपी तंवर, व पृथला गांव की युवा सक्ति और यूथ डेवलपमेंट सोसायटी और पृथला गांव के हीरा मोती ग्रुप के समस्त सदस्य मौजूद रहे। इसी मौके पर गांव पृथला के कुछ युवाओं को नेशनल और इंटरनेशनल मेडलिस्टों को मोमेंटो देकर सम्मनित किया गया।

रिपोर्ट – संतोष शर्मा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular