Sunday, December 14, 2025
spot_img

12.1 C
Delhi
Sunday, December 14, 2025
spot_img

Homeउत्तर प्रदेशपूर्व महावीर दिल्ली रोड, मेरठ में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब...

पूर्व महावीर दिल्ली रोड, मेरठ में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

मेरठ, 14 अप्रैल – आज पूर्व महावीर दिल्ली रोड पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों, बच्चों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उपस्थित लोगों ने उनके विचारों को याद किया और संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान को नमन किया।

इस मौके पर मिठाइयां वितरित की गईं और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस आयोजन में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें मुकेश कुमार, विजय कुमार (डायरेक्टर, ॐ कंप्यूटर), कमल कांत, दिनेश कुमार, विक्की, ईशान, विद्युत, विवांश, अंकित एवं अन्य स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

मुकेश कुमार जी ने बताया कि बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू जिले में हुआ था। उनका जन्म एक महार परिवार में हुआ था। उस समय समाज में निचली जाति वालों को ऊंची जाति वालों की तरह पढ़ने, लिखने सहित अन्य कामों से वंचित रखा जाता है। कई बार उनके साथ इसी के चलते स्कूल में भेदभाव किया गया और उन्हें क्लास में अन्य बच्चों से अलग बैठाया गया। इसी के चलते उनके मन में एक अलग जागी और उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए लगा दिया। इसके बाद वे देशभर में पिछड़े वर्ग के लिए देश की बुलंद आवाज बनकर सामने आये।

इसके अतिरिक्त पत्रकार प्रेस महासंघ नेशनल सेक्रेटरी एवं फेमस टीवी चैनल हेड श्री सरवेन्द्र चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की अपील करते हुए कहा कि “आज हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलने की सबसे अधिक आवश्यकता है।” स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे सम्मान और उमंग के साथ मनाया और समाज में एकता, समता और भाईचारे का संदेश दिया।

रिपोर्ट – सर्वेन्द्र चौहान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular